मोटरसाइकिल चालक ने राहगीर को मारी टक्कर राहगीर गंभीर घायल, मिर्जापुर

41

आज दिनांक 05.07.2020 को समय करीब 09.15 बजे थाना हलिया के चौकी ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महेशपुर के समीप मोटरसाइकिल चालक ने राहगीर को टक्कर मार दी, सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल चालक सुनील निषाद पुत्र सेवालाल निवासी कपासी कला थाना कोरांव जनपद प्रयागराज उम्र करीब 16 वर्ष व राहगीर मोती पुत्र बसंत निवासी महेशपुर थाना हलिया मीरजापुर उम्र करीब 60 वर्ष को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा मण्डलीय चिकित्सालय सदर हेतु रेफर कर दिया गया है । थाना हलिया पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।