दिनांक 15.01.2020 समय 17.00 बजे थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रस्तोगिया के पास मोटर साइकिल UP 63 AH 2918 हीरो सुपर स्पेलण्डर से दो व्यक्ति अहरौरा से अदलहाट की ओर जा रहे थे कि सामने से आ रही ट्रक UP 65 BT 8468 से टकरा गये । सूचना पर थाना प्रभारी अदलहाट द्वारा मौके पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार 1- राजेश सोनकर पुत्र गुलाब निवासी खेमईपुर थाना अहरौरा मीरजापुर उम्र —26 वर्ष, 2- गोबिन्द पुत्र राजाराम सोनकर निवासी कुदारन थाना अहरौरा मीरजापुर उम्र—22 वर्ष की मृत्यु हो गयी । मौके पर क्षेत्राधिकारी चुनार व थाना प्रभारी अदलहाट द्वारा मय फोर्स पहुंच कर शव तथा ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
होम समाचार