*आज दिनांक-06.10.2020 को समय करीब 10:00 बजे थाना क्षेत्र चुनारअंतर्गत जमुई बाजार के पास मोटरसाइकिल up 78 cs 7478 सवार अजय पुत्र रामदुलार निवासी कामर थाना बलुआ चंदौली उम्र 30 वर्ष व कल्लू पुत्र सिद्धू निवासी नई बस्ती बघेली थाना अदलहाट मिर्जापुर उम्र 32 वर्ष को नारायणपुर की तरफ से आ रही ट्रक up 63 T 1826 से धक्का लग गया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चुनार,चौकी प्रभारी कजरहट मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया गया जहां पर डॉक्टर ने कल्लू पुत्र सिद्धू को मृत घोषित कर दिया। चुनार पुलिस द्वारा को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों में एक की मौत एक गंभीर घायल मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5