समाचारमोटरसाइकिल DL 9 SAH 1668 सवार अज्ञात उम्र करीब-26 वर्ष की मृत्यु

मोटरसाइकिल DL 9 SAH 1668 सवार अज्ञात उम्र करीब-26 वर्ष की मृत्यु


आज दिनांक 22.08.2021 को समय करीब 18.00 बजे थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पतलुकी जाह्नवी पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल DL 9 SAH 1668 सवार अज्ञात उम्र करीब-26 वर्ष की मृत्यु हो गई । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराते हुए नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । मृतक हल्के नीले रंग का हॉफ जींस पैंट तथा पीले, सफेद, नीले रंग की पट्टीदार टी-शर्ट धारण किया हुआ है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं