आज दिनांक 15.06.2023 दिन गुरुवार लायंस स्कूल लालडिग्गी मीरजापुर के सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की गई । जिसमें मुख्य अतिथि / वक्ता नगर विधायक पं0 रत्नाकर मिश्र ,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 09 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि 2004-2014 भारत के विकास यात्रा में ये 10 साल Lost Decade रहा है। 10 साल देश ने कमजोर नेतृत्व का
दंश झेला, रिमोट कंट्रोल वाली सरकार कैसे चलती थी, ये बात किसी से छिपी नहीं । सरकार और एक परिवार के चक्कर में देश के सबसे कीमती 10 साल बर्बाद हो गए । इन 10 सालों में भारत को “fragile five” अर्थव्यवस्था कहा जाने लगा, कमर तोड़ महंगाई, विकास
दर बेहद कम, देश का आत्मविश्वास ही कमजोर पड़ चुका था । 10 साल में भारत की हालत क्या हो गई थी ये बात न दुनिया से छिपी थी, न देशवासियों से । देश की 130 करोड़ जनता ने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर भरोसा किया। और इस भरोसे ने 2014 से 2023 के 9 साल में ही देश में शांति, समृद्धि और विकास की स्पीड भी दिखाई और
स्केल भी दिखाई । भारत ने वो दिन भी देखा है, जब पोलियो, टिटनेस और बीसीजी जैसे टीकों को भारत आने में 50 से ज्यादा साल लग गए थे । ड्रोन से वैक्सीन डिलिवरी दुर्गम इलाकों में भारत सरकार ने सुनिश्चित कराई । मोदी सरकार ने रिकॉर्ड समय में लाखों लोगों का टीकाकरण करने का लगभग असंभव कार्य हासिल किया, और वह भी एक सदी में सबसे खराब ज्ञात वैश्विक महामारी के सामने ।
पहले भारत पश्चिम से दवाओं और टीकों के लिए निर्भर था, भारत ने दो स्वदेशी COVID-19 टीके विकसित किए और कई देशों को जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति की। गरीब परिवार में जन्मे मोदी जी ने गरीबों के कष्ट को समझा । बीमारी और इलाज से होने वाली समस्याओं और उनके आर्थिक परिणामों से गरीब डरता था, त्रस्त था ।
स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार लालकिले की प्राचीर से सैनिटरी पैड का जिक्र किया । अब 11.4 करोड़ किसान सम्मान राशि पा रहे हैं । फसल बीमा के अंतर्गत 1.4 लाख करोड़ रूपये के क्लेम किसानों को मिले हैं । माइक्रो इरीगेशन और सूक्ष्म सिंचाई से करोड़ों किसानों की पैदावार बढ़ी है, वो कृषि में नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं । किसानों की मौसम पर निर्भरता कम हुई है। भारत इस समय दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है ।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर भारत इसी तरह बढ़ता रहा, तो यह 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा – भारत की स्वतंत्रता का शताब्दी वर्ष । के साथ – साथ मा0 नगर विधायक जी नगर विधानसभा में प्रदेश सरकार की 06 वर्ष के उपलब्धियों के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि रू0 5.93 करोड़ की लागत से विन्ध्याचल में गंगा नदी के दाहिने किनारे पर पक्का घाट / स्नान घाट का निर्माण । रू0 78.95 लाख की लागत से
विन्ध्याचल में 09 घाटो पर सोलर हाईमास्ट की स्थापना का कार्य । रू0 50.00 लाख की लागत से ग्राम चेतगंज स्थित मंदिर एवं तालाब को सम्मिलित कराने, मंदिर का सुंदरीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य । रू0 88.00 लाख की लागत से विन्ध्याचल में वे फाइडिंग एवं ट्रैफिक सॉल्यूशन की स्थापना का कार्य । रू0 10.86 करोड़ की लागत से राजकीय पॉलिटेक्निक 60 शैय्या महिला छात्रावास, आई0टी0 ब्लॉक, इलेक्ट्रॉनिक लैब एवं वर्कशॉप एवं पुस्तकालय का निर्माण । रू0 7.31 करोड़ की लागत से अकोढ़ी ग्राम में कर्णावती नदी के अकोढ़ी बबुरा जोपा मार्ग पर सेतु एवं पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य । रू0 4.80 लाख की लागत से ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का निर्माण कार्य । रू0 1.03 करोड़ की लागत से राही पर्यटक आवास गृह (होलट जानवी) का उच्चीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य । रू0 48.69 लाख की लागत से व स्टॉप सेंटर का
निर्माण कार्य । रू0 1.40 करोड़ की लागत से राजकीय रेशम प्रशिक्षण संस्थान, हडौरा मीरजापुर की स्थापना । रू0 127.30 करोड़ की लागत से विंध्य कॉरिडोर का कार्य निर्माणाधीन । के साथ – साथ अनेकों किये हुए कार्यों को बताया । अन्त में नगर विधायक जी आये हुए पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया ।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, जिला महामंत्री रवि शंकर पाण्डेय, मंडल महामंत्री श्याम सिंह, सतीश उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे, जिला संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ
जान्हवी तिवारी, सभासद अलंकार जायसवाल, मृत्युंजय त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे ।