समाचारमोबाइल की दुकान में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश, 06 अभियुक्त...

मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश, 06 अभियुक्त गिरफ्तार—*

*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांकः 30.08.2021
*दिनांक 11/12.08.2021 की रात्रि थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत सबरी चौराहे पर स्थित मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश, 06 अभियुक्त गिरफ्तार—*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 11/12.08.2021 की रात्रि सबरी चौराहा स्थित यूनाईटेड मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर दुकान में रखे स्मार्ट फोन, लैपटॉप व सामानों की चोरी की घटना कारित की गई थी । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा गठित टीम द्वारा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना संकलन कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए चोरी गए विभिन्न कम्पनियों के 43 अदद एन्ड्राएड मोबाइल फोन, 01 अदद एचपी कम्पनी का लैपटॉप को चौकी अष्टभुजा के पास से बरामद कर 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद इक्को वैन भी बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार करते हुए बताया गया कि अन्य चोरी की गई मोबाइल को उन्होने फिरोजाबाद में बेच दिया है तथा वे भिन्न-भिन्न जनपदों में उक्त इको वैन से चोरी की घटना कारित करके, चोरी की सामाग्रियों को बेचकर जीविकोपार्जन करने का कार्य करते है । बरामद वैन के वैद्य कागजात प्रस्तुत न कर पाने के कारण उक्त वैन को अंतर्गत धारा 207 में सीज किया गया एमवी एक्ट में सीज किया गया ।

*विवरण बरामदगी—*
1. 43 अदद विभिन्न कम्पनियों के एन्ड्रायड स्मार्ट फोन, 04 अदद कीपैड मोबाइल व 01 अदद लैपटॉप ।
2. ECCO वैन
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
1-भोला पुत्र राजपाल निवासी नवादा मक्खनपुर स्टेट बैंक के पीछे थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2-सलमान उर्फ जितेन्द्र पुत्र राजपाल निवासी नवादा मक्खनपुर स्टेट बैंक के पीछे थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3-वसीम पुत्र नन्हे खाँ निवासी नवादा मक्खनपुर स्टेट बैंक के पीछे थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4-सत्येन्द्र उर्फ नीशु पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी लेवर कालोनी संजय मैरिज होम थाना लाइन पार जनपद फिरोजाबाद ।
5-शेरा उर्फ विकास पुत्र श्याम बिहारी निवासी नवादा मक्खनपुर स्टेट बैंक के पीछे थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
6-अरशद अली पुत्र स्व0 बन्ने अली निवासी गालिबनगर गली नं0 7 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
*गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान—*
दिनांक 29.08.2021 को समय 17.15 बजे, चौकी अष्टभुजा के पास से ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
1-उ0नि0 बाली मौर्या, चौकी प्रभारी मण्डी समिति, थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
2-उ0नि0 रामस्वरुप वर्मा, प्रभारी स्वाट टीम मीरजापुर ।
3-हे0का0 बृजेश सिंह, हे0का0 वीरेन्द्र सरोज, हे0का0 राज सिंह राणा, का0 अजय यादव, का0 मिथिलेश यादव, का0 नितिन कुमार सिंह, का0 आशुतोष सिंह, का0 संदीप राय, स्वाट टीम, मीरजापुर ।
4-हे0का0 राहुल प्रताप सिंह, का0 धनराज यादव, का0 धीरेन्द्र श्रीवास्तव, का0 पंकज दूबे थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं