समाचारमोबाइल ही बैंक है, डिजिटल तकनीक से जुड़ने की पहल -जिलाधिकारी

मोबाइल ही बैंक है, डिजिटल तकनीक से जुड़ने की पहल -जिलाधिकारी



वृहद ग्राहक संवर्धन अभियान द्वारा स्वरोजगार एवं स्वालम्बन पर बल
मोबाइल ही बैंक है, डिजिटल तकनीक से जुड़ने की पहल -जिलाधिकारी
मीरजापुर, 28 अक्टूबर, 2021- केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बैंको से संबन्धित योजनाओ का लाभ आम जनमानस तक पहुचाने के उद्देश से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इंडियन बैंक द्वारा ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न बैंको के माध्यम से ऋण योजनाओ के 1080 लाभार्थियो को कुल रु. 51 करोड़ धनराशि का ऋण स्वीकृत किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं अन्य सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बैंको का देश के आर्थिक विकास मे महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लोन देने का उदयेश स्वरोजगार की स्थापना एवं उसको आगे बढ़ाना है। विभागो द्वारा भेजे गए आवेदन पत्रो का निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण किया जाना चाहिय, साथ ही लाभार्थियो द्वारा ऋण की अदायगी ससमय किया जाना चाहिए। डिजिटल बैंकिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होने कहा कि मोबाइल ही आपका बैंक है। कार्यक्रम के आयोजन पर बैंको को बधाई देते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वी. एस. ने कहा कि इस तरह का आयोजन भविष्य मे भी किया जाना चाहिए। महाप्रबंधक इंडियन बैंक वित्तीय समावेशन विभाग कारपोरेट कायलय चेन्नई श्री एम वेंकटेशन ने कहा कि कार्यक्रम का उदयेश सामाजिक सुरक्षा योजनाओ एवं बैंक वित पोषित स्व्रोजगार योजनाओ का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगो को लाभ पाहुचाना है। इसी के तहत वित्तीय सेवा विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर देश के सभी जनपदों मे इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम मे बैंको द्वारा स्टाल लगा कर सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओ जैसे मुद्रा योजना, स्टैंड उप इंडिया, पीएमस्वनिधि, ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम सहितअन्य योजना के संबंध मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। अतिथियों द्वारा लाभार्थियों को प्रतिकात्मक चेक एवं स्वीकृति प्रमाण पत्र भी दिये गए।
संचालन अग्रणी जिला प्रबन्धक कुमार अजय ने किया। इस दौरान उपमहाप्रबंधक इंडियन बैंक श्री मिथिलेश कुमार (प्रयागराज क्षेत्र), अंचल प्रबन्धक इंडियन बैंक टी वासुदेवन, जिला विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्रा, उपायुक्त उद्योग वी के. चैधरी, उपायुक्त स्वत रोजगार मो नफीस, जिला कृषि पवन कुमार प्रजापति, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र दुबे, प्रायोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव एवं विभिन्न बैंको के अधिकारी मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं