समाचाररक्त दाताओं ने रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान बताया, मिर्जापुर

रक्त दाताओं ने रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान बताया, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

आज दिनांक 20 अगस्त 2020 को मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आयोजित कार्यशाला के अवसर पर श्रम विभाग जंगी रोड के सौजन्य से एक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 10 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 7 लोगों ने रक्तदान किया। सहायक लेबर कमिश्नर आरके पाठक ने लोगों को बताया रक्तदान महादान है ।सभी स्वस्थ पुरुष या महिला को रक्तदान करना चाहिए जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने लोगों को रक्तदान के फायदे के बारे में बताया। डॉ एसके श्रीवास्तव ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित बी सी टीवी टीम ने रक्तदान में सहयोग किया बि सी टीवी टीम के आने से दूरस्थ क्षेत्रों में जहां रक्तदान संभव नहीं था वहां पर भी संभव हो रहा है।
मौके पर काउंसलर माला सिंह
प्रवेश राजभर आदि रहे ।
रक्तदान करने वालो में अखिलेश कुमार निमेष पांडे अरुण कुमार दुबे गौतम कुशवाहा राधिका सिंह राजकुमार यादव देवर्षि आदि रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं