
13 तारीख दिन सोमवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आगमन हो रहा है। जानकारी के मुताबिक एनडीए के प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में जीआईसी इंटर कॉलेज में सभा को भी संबोधित कर सकते हैं।बताते चले की जनपद मिर्जापुर में अंतिम चरण में मतदान की तिथि निर्धारित की गई है 1 जून को मतदान होना है 14 मई तक नामांकन का अंतिम डेट निश्चित किया गया है। अनुप्रिया पटेल को सोमवार को ही नामांकन पत्र भी दाखिल करना है ।ऐसे में राष्ट्रीय स्तर के किसी बड़े नेता का चुनाव के दरमियान पहली बार जनपद मिर्जापुर में आगमन से चुनाव को और भी ज्यादा महत्वपूर्ण बना देगा । राजनाथ सिंह के द्वारा दोपहर के 12:15 बजे से 1:15 बजे तक बीएलजे इंटर कॉलेज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।जनपद मिर्जापुर में जहां समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी को लेकर ही फंसी हुई है तो वहीं अनुप्रिया पटेल निर्बाध रूप से निरंतर जनपद वासियों से अनवरत मिल रही हैं ।बताते चलें कि अनुप्रिया पटेल रात दिन एक करके प्रत्येक मतदाताओं से मिलने के लिए निरंतर प्रयत्नशील भी दिखाई दे रही है ।अनुप्रिया पटेल का प्रयास है की तीसरी बार भी वह सांसद बने और मोदी सरकार को मजबूती दे सके। अनुप्रिया का मानना है कि मजबूत आर्थिक स्थिति विश्व का पांचवा मजबूत इकोनामी भारत को बनाना है। विकसित भारत की परिकल्पना के संकल्प के साथ लोगों से जनसंपर्क अनुप्रिया के द्वारा तेज कर दिया गया है।
उम्मीद जताई जा रही है कि राजनाथ सिंह का प्रोग्राम कैंसिल भी हो सकता है उनकी जगह जेपी नड्डा की भी चर्चा तेज हो रही है।