मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि दिनांक 10.01.2020 को संमय लगभग 23.00 थाना को0देहात अन्तर्गत आमघाट रेलवे क्रासिंग के केबिन के पास पैदल जा रहे दिनेश पुत्र हरिहर निवासी झिगुंरा थाना पड़री मीरजापुर उम्र-32 वर्ष का राजधानी एक्सप्रेस से धक्का लग जाने के कारण मृत्यु हो गयी,सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली देहात,थाना प्रभारी पड़री मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
राजधानी एक्सप्रेस से धक्का लगने पर व्यक्ति की मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5