समाचारराजस्थान ,भीलवाड़ा निवासी युवक मिर्जापुर में ट्रेन से गिरा

राजस्थान ,भीलवाड़ा निवासी युवक मिर्जापुर में ट्रेन से गिरा

कहते हैं कि कप्तान पूरी टीम का इंजन होता है। कप्तान के सोच के अनुसार ही टीम परफॉर्मेंस भी करती है। उसी के क्रम में मिर्जापुर पुलिस कांस्टेबल भी अपनी पूरी इमानदारी तत्परता से आज एक यात्री का मदद किया। घटनाक्रम में*आज दिनांक 29.09.2019 समय करीब 09:00 बजे संतोष सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी साधना सदन के सामने वार्ड नं0 23 जनपद भीलवाड़ा (राजस्थान), जो यात्रा के दौरान ट्रेन से ग्राम सरसों सेमरी थाना क्षेत्र मड़िहान मे गिर गये। उक्त सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कां0 राजकुमार सिंह थाना मड़िहान द्वारा मौके पर पहुचकर घायल को सीएचसी राजगढ़ ले गए जहां प्राथमिक उपचार कराया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं