9453821310- आज दिनांक3/11/2018 को मिर्जापुर के लोहिया तालाब स्थित सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय की प्रार्थना सभा में अंश चतुर्वेदी एवं शुभांगी नरेश कक्षा 8 को राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में चुने जाने पर सम्मानित किया गया । उक्त दोनों छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। सभी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया चयन -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5