VIRENDRA GUPTA 9453821310-
सामाजिक एवं आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिये धार्मिक कट्रता का करना होगा त्याग
मीरजापुर में 25.3.2021/ जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय एकीकरण की जनपद स्तरीय बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार मे आहूत की गयी, जिसमे नगर एवं जनपद के बुद्धजीवी वर्ग के लोगो के द्वारा सामाजिक एवं आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिये अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने लोगो के विचार सुनते हुये कहा कि जनपद मे आपसी सौहार्दपूर्ण एवं मेल मिलाप भाई चारा एवं मीरजापुर की संस्कृति को बनाये रखने के लिये राष्ट्रीय एकीकरण की बैठक का मुख्य उद्देश्य है। उन्होने कहा कि महापुरूषो के जन्मदिन एवं विभिन्न सम्प्रदायो के त्योहारो को आपस मे मिल जुलकर मनाये जाने का भी इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है। बैठक मे आगामी होली के त्योहार के दृष्टिगत उपस्थित सदस्यो के द्वारा शराब व अन्य मदिरा की दुकानो के बन्दी, मिलावटी खोवा व अन्य खाद्य सामाग्री के बिक्री पर रोक, डी0जे0 पर अशलील गीतो को न बजाया जाना आदि से सम्बन्धित विचार प्रकट किये गये। इसी प्रकार सरदार वल्लभाई पटेल, डा0 भीमराव अम्बेडकर सहित अन्य महापुरूषो एवं मनीसियो के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ एक साथ मिल जुलकर मनाये जाने पर भी विचार किया गया। बैठक मे कहा गया कि सामाजिक एवं आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिये धार्मिक कट्रता को त्याग करने की आवश्यकता के साथ-साथ आने वाली युवा पीढ़ियो को अपनी संस्कृति/त्योहारो आदि के बारे मे बताये जाने की आवश्यकता है। बैठक मे उप जिलामजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव, रोशनी यादव, अमित शुक्ला, भूपेन्द्र सिंह डंक, अताउल्ला सिद्दीकी, डा0 रमेश ओझा, दीपवन्द जैन सहित अन्य लोगो के अपने-अपने विाच व्यक्त किये गये।
होम समाचार