समाचारराष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी ने पूर्वांचल के प्रत्याशियों की सूची जारी की-...

राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी ने पूर्वांचल के प्रत्याशियों की सूची जारी की- मिर्जापुर

आज दिनाक 5 अप्रैल 2019 को राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी के पुर्वांचल प्रदेश अध्य्क्ष ने 2019 आम चुनाव में पुर्वांचल की सभी सीटों से उम्मीदवार उतारने की घोषणा करते हुए पुर्वांचल की 12 सीटों के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए बताया कि आज राजनीती में चहुँओर धनबल से लोकतंत्र की हत्या की जा रही आज गरीब सवर्ण समाज , अतिपिछड़े और अतिदलित जो विचारो और सिद्धान्तों की लड़ाई लड़ रहा वह धनहीन होने के कारण मुफलिसी की जिंदगी जी रहा है और धनकुबेर टिकट खरीदकर उससे दरी बिछवाने, झंडा उठवाने का काम कर खुद मंत्री शंत्री और सांसद बन कर उन्ही गरीब सवर्ण समाज , अति पिछड़े अतिदलित का शोषण कर रहे है आज बड़ी बड़ी पार्टियां अपने स्वयंसेवको को टिकट न देकर धनबलियो और बाहुबलीओ को तवाजो देकर खुले आम गरीबो के पसीने का मजाक उड़ा रही है जहाँ भाजपा कांग्रेस आयात निर्यात में मस्त है ,तो सपा बसपा परिवारवाद में मस्त है गरीब सवर्ण समाज, अतिपिछड़े और अतिदलित के नेताओ को गुमराह करके ये बड़ी बड़ी पार्टियां अपना उल्लू सीधा कर रही है और भोली भाली जनता को ग़ुमराह कर रहे है ये लोग गुमराह करके वोट तो लेने का काम करते है लेकिन भागीदारी देते समय दोहरा मापदंड लागु करके मेहनती ईमानदार कार्यकर्ताओ का मख़ौल उड़ाते है। अब राष्ट्रीय समाज पार्टी महादेव जानकर पाल कैबिनेट मंत्री महाराष्ट्र व् पार्टी संस्थापक के नेतृत्व में इनके इस नशे की खुमारी उतारने का काम करेगी ।।
आज आप गावो में जाकर देखे तो आज गाओ में बैंक नहीं है , बिजली नहीं आज किसान अँधेरे में जीवन जी रहा है विजली पानी की समस्या को लेकर किसान बदहाल है लेकिन आजतक इन दलों ने छोटे मोटे लालचं देकर किसानों वेरोजगरो मजदूरों नौजवानों बुजुर्गो को केवल गुमराह करने काम किया है लेकिन राष्ट्रीय समाज पार्टी गांव गांव में घूमकर इन सरकारों की दोहरी नीति का का खुलासा करने काम कर रहा है ।हमारी पार्टी के संस्थापक तो एक गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर है ,ब्रह्मचारी फ़क़ीर है एक गरीब परिवार में जन्म लेकर आज इस शिखर पर पहुचे है, जो गोल्ड मेडलिस्ट अभियंता है, अविवाहित है जिन्होंने घर द्वार परिवार सब राष्ट्रीय समाज के लिए त्याग दिया ,एक नोजवान जिसने भेड़पालक धनगर गडरिया समाज में जन्म लिया और समाज की व्यथा की लड़ाई को लड़ने के लिए अपना सर्वस्य त्याग दिया और राष्ट्रीय समाज को , उपेक्षित सर्व समाज को अपेक्षित स्थान पर पहुचाने की लड़ाई आज लड़ रहे है । और जंगल से राज्य का कैबिनेट मंत्री और भारत की संसद पर परचम लहराने की यशस्वी उल्लेखनीय यात्रा के प्रयाश संघर्ष को हमारी वन्दना है ।राष्ट्रीय समाज में उल्लेखनीय बदलाव आएगा समाज सच्चे अर्थों में सम्राट चंद्रगुप्त और महान चाणक्य की सोच की ओर अग्रसर होगा ।
बदलाव की शुरुवात है ….बदलाव हो रहा है ….बदलाव निश्चित होगा यही मंगल कामना ।।
सुंदर,शिवम, सत्यम!!!
आज उनके नेतृत्व में अब इस प्रदेश में भी आप हक अधिकार के लिए गरीब सवर्ण समाज , अतिदलित अतिपिछड़ा इकट्ठा होकर अपने हक़ की लड़ाई लड़ेगा ।।
प्रतापगढ़ से सुनील कुमार भदोही से महेंद्र कुमार मिर्जापुर से रामतीर्थ पाल बनारस शेरू निशा, देवरिया लोकसभा से मनोज कुमार आजमगढ़ से चंचल पाठक इलाहाबाद से एमपी राजपाल चंदौली से धीरज राजभर कौशांबी से सत्येंद्र पासी फूलपुर से संतोष कुमार जौनपुर लोकसभा से राजेश पाल गाजीपुर लोकसभा से रमेश कुमार को प्रथम लिस्ट में दर्शाया गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं