समाचाररियल स्टेट ऑफिस में लूट व जान से मारने की कोशिश की...

रियल स्टेट ऑफिस में लूट व जान से मारने की कोशिश की शिकायत


मिर्जापुर विंध्य सार्थक ग्रीन सिटी रियल स्टेट ऑफिस में लूट व जान से मारने की कोशिश

मिर्जापुर दिनांक 8 /9/ 2021 थाना कटरा कोतवाली शाम करीब 7:00 बजे भारी संख्या में विंध्य सार्थक ग्रीन सिटी रियल स्टेट ऑफिस के CMD अरुण दुबे द्वारा अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर सीसीटीवी के रिकॉर्डिंग नामजद लोगों पर FIR का प्रार्थना पत्र दिया ।

मिर्जापुर रियल स्टेट विंध्य सार्थक ग्रीन सिटी के मालिक CMD अरुण दुबे /पुत्र वंशीधर दुबे हाल पता हेड ऑफिस अनगढ़ रोड द्वारा कटरा कोतवाली थाने में शाम 7:00 बजे करीब अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर अनगढ़ रोड पर स्थित अपने रियल स्टेट के ऑफिस में कुछ मन बड़े लोगों के द्वारा ऑफिस में प्रवेश कर गाली गलौज करते हुए ऑफिस के अकाउंट काउंटर पर पहुंचकर मारपीट व लूट करने की कोशिश की वह जान से मारने की धमकी का CCTV फुटेज रिकॉर्डिंग के आधार पर कटरा कोतवाली थाने मे शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अपने जान माल का गुहार मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक उपमहानिरीक्षक के नाम कटरा कोतवाली में देते हुए रिक्वेस्ट किया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं