आज दिनांक 23.11.2022 को समय करीब 17.30 बजे थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत रेमरी गांव के पास साइकिल से जा रहे कन्हैया लाल पुत्र स्व0 ठाकुर प्रसाद व राजकुमारी पत्नी कन्हैया लाल निवासीगण बराईबारी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को हार्वेस्टर द्वारा धक्का मारने से गंभीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा दोनो घायलों को जरिये एम्बुलेंस मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर भेजा गया, जहाँ डाक्टरों द्वारा कन्हैया लाल उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया तथा घायल राजकुमारी उपरोक्त का इलाज जारि है । मृतक कन्हैया लाल के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
रेमरी गांव के पास सड़क हादसे में कन्हैयालाल की मौत राजकुमारी घायल ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5