समाचाररेलवे के अंडर ब्रिज पुल निर्माण पुर्ण न होने से ग्रामीडो...

रेलवे के अंडर ब्रिज पुल निर्माण पुर्ण न होने से ग्रामीडो में आक्रोश-MIRZAPUR

छानबे। -दो दर्जन से अधिक ग्रमीणों को कम दूरी के रास्ते के बजाय अधिक दूरी तय करनी पड रही है ।जिससे लोगों मे रोष है ।बिहसडाबाजार नीबीगहरवार सम्पर्क मार्ग पर जिगना बारी गांव के पास स्थित रेलवे गेट संख्या 14सी को समाप्त कर जून 2016 मे बोर्ड लगाया कि एक माह के लिए रास्ता बंद किया जाता है लेकिन रास्ता आज तक बंद है ।लोगों को आवागमन के लिए काफी दूर चक्कर लगाना पड़ रहा है ।यह भी बता दे कि जल्दी वाजी के चक्कर मे लाइन पार करते समय दो दर्जन से अधिक बाइकें ट्रेन की चपेट मे आकर कट चुकी है ।संयोग कहें आदमी नही कटे ।वर्तमान समय मे भूमिगत पुल निर्माण का कार्य उत्तर तरफ मंद गति से तथा दक्षिण तरफ काम बिलकुल बंद है ।मालूम हो कि जिगनाबारी रध ई पुर डडवा पकसेडा बसंत पट्टी सहित कई गांवों के लोगों को आधा किमी एक किमी की यात्रा के बजाय छ से दस किमी का चक्कर लगाना पड रहा है ।ठेकेदार द्वारा काम बंद कर देने से लोगों मे रोष है ।।जन विकास मंच के प्रांतीय संयोजक राम गोपाल द्विवेदी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र भूमिगत पुल का निर्माण न कराया गया और रास्ता चालू न हुआ तो आंदोलन किया जायेगा ।प्रधान बलराम जायसवाल विजय पांडेय संतोष कुमार पंकज सिंह पंच बहादुर सिंह प्रेमबहादुर सिंह आदि ने भी रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र भूमिगत पुल बनवाने की मांग किया है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं