रेलवे पुल के पास मिली लाश -विंध्याचल

31

पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 21.12.2019 को दोपहर थाना विंध्याचल के रेहड़ा रेलवे पुल के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन से कट कर शीतला प्रसाद पुत्र मगरू निवासी सदर बाजार थाना विंध्याचल मिर्जापुर उम्र लगभग 60 साल की मृत्यु हो गई, शव को जीआरपी विंध्याचल द्वारा कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित करते हुए, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*