VIRENDRA GUPTA 9453821310-
आज दिनांक 09.02.2021 को थाना कोतवाली कटरा पर वादिनी फिटकरीया पत्नी चन्दन निवासिनी बूढ़ा थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि सुबह समय करीब 03.00 बजे भोर में रेलवे स्टेशन मीरजापुर स्थित शुलभ शौचालय के पास से उसका 05 माह का बच्चा कही गुम हो गया । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली कटरा पर मु0अ0सं0-23/2021 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । वादिनी रेलवे स्टेशन मीरजापुर स्थित सुलभ शौचालय के पास अपने पति चन्दन व 08 बच्चों के साथ रहकर भिक्षावृत्ति करके जीवनयापन करती है।
होम समाचार