लटकते हुए वृद्ध की लाश चौकी प्रभारी लहंगपुर ने किया बरामद मिर्जापुर

20

दिनांक 30/31.07.2020 की रात्रि में थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेउड़ी निवासी बुद्धसेन कोल पुत्र गिरधारी कोल उम्र करीब-50 वर्ष नें अपने कच्चे घर में बड़ेर (बल्ली) के सहारे तार से फांसी लगा ली । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर आज दिनांक 31.07.2020 को समय करीब 11.20 बजे सूचना प्राप्त हुई, जिसपर चौकी प्रभारी लहंगपुर मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे, शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।