*अवैध/अपमिश्रित कच्ची देशी शराब का निर्माण व बिक्री करने वाले गैंग का भण्डाफोड़ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 182 लीटर अपमिश्रित देशी शराब, यूरिया सहित शराब बनाने में प्रयुक्त अन्य सामाग्री व मोटर साइकिल बरामद -*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही तथा अवैध अपमिश्रित शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में संलिप्त अभियक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पुलिस को बडी सफतला हाथ लगी है । दिनांक 29.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानू प्रिया मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से अवैध/अपमिश्रित कच्ची देशी शराब, बनाने वाले ठिकाने पर दबिश देकर 03 नफर अभियुक्तों 1. विकास कुमार पुत्र धर्मराज, 2. आकाश वर्मा पुत्र धर्मराज व 3. दीपक कुमार पुत्र मुन्ना लाल को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 182 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब, 03 किग्रा यूरिया सहित भट्ठी से शराब निर्माण करने में प्रयुक्त पात्रों को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 24/2023 धारा 60(2) आबकारी एक्ट व धारा 272 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्या0/जेल भेजा गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. विकास कुमार पुत्र धर्मराज निवासी ग्राम खजुरी थाना लालगंज मीरजापुर उम्र करीब 27 वर्ष,
2. आकाश वर्मा पुत्र धर्मराज निवासी ग्राम खजुरी थाना लालगंज मीरजापुर उम्र करीब 37 वर्ष,
3. दीपक कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवासी भर्रोह थाना लालगंज जनपद मीरजापुर उम्र करीब 21 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी-*
• 182 लीटर अवैध / अपमिश्रित कच्ची देशी शराब।
• 03 किग्रा यूरिया, 06 अदद एल्युमिनियम की पतीली, 05 अदद टीन का पाईप लगा हुआ कनेस्टर व 215 प्लास्टिक की पन्नी, एक अदद मोटर सायकिल
*अभियुक्त विकास कुमार उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-*
• मु0अ0सं0 69/2018 धारा 60 आबकारी अधिनियम,
• मु0अ0सं0 222/2018 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व धारा 272 भादवि
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया थाना लालगंज जनपद मीरजापुर मय पुलिस टीम ।
लालगंज के गांव में नकली शराब बना रहे तीन लोग मिर्जापुर पुलिस की गिरफ्त में
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5