समाचारलाश को सड़क पर रखकर जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने...

लाश को सड़क पर रखकर जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर हटाया


आज दिनांक 17.05.2022 को समय करीब 05.00 बजे प्रातः थाना को0देहात पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुहकुचवा के पास सड़क पर एक व्यक्ति का शव रखकर आवागमन बाधित किया गया है । उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक को0देहात, प्रभारी यातायात द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों से वार्ता कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ एवं जानकारी की गई । मृतक- अतहर पुत्र गरीब अली निवासी जसोवर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर उम्र करीब 30 वर्ष है, जो अण्डे की दुकान लगाता था जिसके तीन बच्चे है । मौके पर उपजिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक नगर भी मौजूद है । मौके पर उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा स्थानीय लोगो एवं परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया गया है आवागमन सुचारू रुप से जारी है । थाना को0देहात पुलिस द्वारा मृतक अतहर उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर घटना के सम्बन्ध में जांच एवं नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं