वयस्क बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार —

123


*1- थाना हलिया पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार, अपहृता बरामद—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने के आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया गया । दिनांक-11.06.2022 को थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना हलिया पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 12.06.2022 को उ0नि0 रामबहादुर राय चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज मय हमराह हे0का0 अजय यादव , का0 सुधीर कुमार द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त सुशील कुमार केसरी पुत्र गुलाबचंद केसरी निवासी कोरांव थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को कोरांव बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2- थाना जिगना पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 12.06.2022 को उ0नि0 रामबचन यादव मय हमराह का0 रंजीत कुमार, का0 अमित कुमार, म0का0 स्कन्द वर्मा द्वारा वारंटी 1-मूलचन्द्र पुत्र अमृतलाल , 2-विजय पुत्र रामनरायन , 3-ज्ञानदत्त पुत्र नन्हकू राम निवासीगण ग्राम भिलगौर थाना जिगना जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा वयस्क बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा वयस्क बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक वयस्क बालिका द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांकः 11.06.2022 को उसके(वादिनी) के घर दूध लेने आयें दो युवक वादिनी को घर पर अकेला पाकर जबरदस्ती घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया । वादिनी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12.06.2022 को प्र0नि0 विनीत कुमार राय मय हमराह व0उ0नि0 अखिलेश पाण्डेय , का0 प्रमोद तिवारी, का0 अरविन्द यादव, का0श्रवण कुमार द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम देवरी गौरी शंकर मंदिर के पास अभियुक्त 1-अजीत राम पुत्र शिवबालक राम निवासी मिर्जापुर थाना बरबीघा जनपद शेखपुर बिहार, 2-रोशन राम पुत्र ईश्वर राम निवासी बलवा थाना घोसवारी जनपद पटना बिहार को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 19 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-03
थाना को0देहात-04
थाना पड़री-08
थाना हलिया-02
थाना अदलहाट-02