वामा सारथी के बैनर तले पुलिस परिवार के लोगों ने आम लोगों के साथ मनाया फलों का त्यौहार

14

आज दिनांकः12.06.2025 को मीरजापुर पुलिस के द्वारा वामा सारथी जोकि उ0प्र0पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन है, के द्वारा थाना हलिया के ग्राम हथेड़ा, भटवारी, पहाड़ी आदि में *(“आम का त्यौहार, साथ मनाये बच्चे और पुलिस परिवार”)* कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में पुलिस के विभिन्न परिसर में फले हुए आमों को एकत्रित किया गया और आमों को आर्थिक रूप से कम सक्षम परिवार के बच्चों के साथ साझा किया गया । इस कार्यक्रम में बच्चों के मधुर हंसी व किलकारी के साथ आम की मिठास मिश्रित होकर पुलिस एवं इन परिवारों के बीच मिठासभरी सुदृढ़ विश्वास की एक नये रिश्ते की शुरूआत हुई, जो आगामी में मीरजापुर पुलिस की कम्युनिटी पुलिसिंग का नया आयाम बनेगीं ।
इस दौरान मंजरी राव (पुलिस उपाधीक्षक चुनार), अर्चना देवी पत्नी अमर बहादुर(पुलिस उपाधीक्षक सदर), मानवी जावला पत्नी विवेक जावला(पुलिस उपाधीक्षक नगर), ज्ञानू प्रिया(प्रभारी निरीक्षक महिला थाना), विरेन्द्र सिंह(प्रभारी निरीक्षक हलिया) सहित अन्य मौजूद रहें ।