मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर जिला विकास अधिकारी ने ग्रहण किया कार्यभार
मिर्जापुर।
जिले के नवागत जिला विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के उपरांत अपने कार्यालय में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। अयोध्या निवासी साहित्य प्रकाश का आगमन बुलंदशहर से मिर्जापुर के लिए हुआ है। उपायुक्त श्रम रोजगार नफीस ने कार्यभार ग्रहण कराया और चार्ज सौंपा।
बातचीत के दौरान नवागत डीडीओ श्री मिश्रा ने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों के लिए आने वाली योजनाओं का लाभ निर्विघ्न रुप से जनता को मिले। विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से अपेक्षा किया है कि मैं अपनी जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन करें, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्य का लाभ आमजन तक पहुंच सके।