समाचारविंध्यवासिनी महाविद्यालय में आज से डीएलएड के सत्र 2023-25 का आरम्भ-डॉ नीरज...

विंध्यवासिनी महाविद्यालय में आज से डीएलएड के सत्र 2023-25 का आरम्भ-डॉ नीरज त्रिपाठी

स्थानीय विंध्यवासिनी महाविद्यालय में आज डीएलएड के सत्र 2023-25 के का आरम्भ मां सरस्वती की विधि-विधान पूजा अर्चना के साथ हो गया है।
आज इस सत्रारंभ के अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष, जिले के वरिष्ठ सर्जन एवं समाजसेवी डॉ नीरज त्रिपाठी ने छात्र – छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन सबसे एक एक कर उनका परिचय लिया।
ज्ञात हो कि महाविद्यालय में डीएलएड की कुल 100 सीटें हैं और उसके सापेक्ष कुल 100 छात्र छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है।
आज प्रशिक्षण के पहले दिन नव प्रवेशित छात्राध्यापकों का स्वागत महाविद्यालयके वरिष्ठ छात्राध्यापकों द्वारा किया गया तत्पश्चात उनसे उनका परिचय प्राप्त किया गया और उन्हें पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई।
उक्त अवसर पर डीएलएड के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक द्विवेदी ने डीएलएड के प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण सेठी ने भी नव प्रवेशित छात्राध्यापकों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और उनसे नियमित प्रशिक्षण के लिए महाविद्यालय में चलने वाली कक्षाओं में उपास्थित रहने को कहा।
उक्त अवसर पर डीएलएड के प्राध्यापक लाल बहादुर यादव, रीता शुक्ला, विज्ञान देव मिश्रा, डॉ संजय पांडेय आदि उपस्थित रहे और नव प्रवेशित छात्राध्यापकों को अपनी शुभकामनाएं दी।

1 टिप्पणी

Comments are closed.

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -