मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैकिंग के अनुसार विकास कार्यो की समीक्षा कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
मण्डल के तीनो जनपदों को 61 विकास योजनाओं में ए प्लस श्रेणी प्राप्त
मण्डलायुक्त ने कहा कि कार्य योजना बनाकर युद्ध स्तर पर योजनाओ के लक्ष्य पूर्ति हेतु करे कार्यवाही
राजस्व वसूली वादो के निस्तारण व कानून व्यवस्था की भी की गई समीक्मरजापुर 23 मार्च 2025- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल के तीनो जनपदो के अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड समीक्षा में प्राप्त रैकिंग के अनुसार विकास कार्यो, राजस्व वादो का निस्तारण, कर वसूली एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, जिलाधिकारी भदोही विशाल सिंह, सोनभद्र बी0एन0 सिंह, तीनो जनपदो के पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, भदोही शिवाकान्त द्विवेदी, सोनभद्र जागृति अवस्थी के अलावा सभी विभागो के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान मण्डल के तीनो जनपद 61 विकास योजनाओं में अच्छी प्रगति लाते हुए ए प्लस श्रेणी प्राप्त किया हैं। मण्डलायुक्त ने कहा कि जिस विभाग के योजना को बी0 व सी श्रेणी प्राप्त हुआ है वे कार्य योजना बनाकर यह सुनिश्चित करे कि मार्च माह के रैकिंग में ए प्लस व ए श्रेणी अवश्य प्राप्त हों सकें। इसी प्रकार डी0 प्राप्त रैकिंग वाले विभाग भी अपनी रैकिंग में सुधार लाए अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ए प्लस श्रेणी करने वाले योजनाओं में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट ए प्लस, सोलर स्ट्रीट बी0के0एस0 ग्राम उन्नति योजना ए प्लस, दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाए ए प्लस, पूर्व दशम छात्रवृत्ति ए प्लस, पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरीगेशन ए प्लस, खराब ट्रांसफार्मरो की शिकयते ए प्लस, दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण ए प्लस, दैनिक विद्युत आपूर्ति शहरी ए प्लस, बिद्युत बिलो में सुधार हेतु आवेदन/निस्तारण ए प्लस, कृषि रक्षा रसायन डी0बी0टी0 ए प्लस, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ए प्लस, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पी0एम0 कुसुस ए प्लस, फसल अवशेष प्रबंधन योजना ए प्लस, बीज डी0बी0टी0 ए प्लस, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ए प्लस, मनरेगा ए प्लस, भवन निर्माण ए प्लस, सड़क निर्माण ए प्लस, एम्बलेंस 102 ए प्लस, एम्बुलेंस 108 ए प्लस, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव कार्यक्रम ए प्लस, मोबाइल मेडिकल यूनिट ए प्लस, दुग्ध मूल्य भुगतान ए प्लस, सहकारी दुग्ध समितियां ए प्लस, दिव्यांग पेंशन ए प्लस, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग ए प्लस, 15वां वित्त आयोग ए प्लस, पंचम राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत ए प्लस, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण फेज-2 ए प्लस, सामाजिक वनीकरण ए प्लस, आपरेशन कायाकल्प ए प्लस, पी0एम0 पोषण विद्यालय निरीक्षण ए प्लस, अण्डा उत्पादन ए प्लस, निराश्रित गोवंश का संरक्षण ए प्लस, पशु टीकाकरण ए प्लस, पशुओ में कृत्रिम गर्भाधान ए प्लस, संरक्षित निराश्रित गौवंश की सुपुर्दगी ए प्लस, शादी अनुदान योजना ए प्लस, मत्स्य उत्पादन ए प्लस, निराश्रित महिला पेंशन का आधार सीडिंग ए प्लस, पति मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन ए प्लस, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ए प्लस, प्रोजेक्ट अलंकार ए प्लस, सेतुओ का निर्माण ए प्लस, नई सड़को का निर्माण ए प्लस, सड़को का अनुरक्षण ए प्लस, कन्या विवाह सहायता योजना ए प्लस, महिला शिशु एव बालिका मद्द योजनाए प्लस, ओ0डी0ओ0पी0 टूल किट योजना, ओ0डी0ओ0पी0 वित्ता पोषण योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना ए प्लस, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ए प्लस, अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृति योजना ए प्लस,
अनुसूचित जनजाति पूर्व दशम छात्रवृत्ति ए प्लस, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ए प्लस, वृद्धावस्था पेंशन आधार सीडिंग ए प्लस, सामान्य वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति ए प्लस, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली ए प्लस, टेल फीडिंग ए प्लस, सिल्ट सफाई ए प्लस श्रेणी प्राप्त हैं।
मण्डलायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं में कार्य हो चुके है भुगतान लम्बित है तत्काल भुगतान सुनिश्चित करे। बैंक आधारित स्वारोजगारपरक योजनाओ में कैम्प लगाकर लक्ष्य की पूर्ति एवं स्वीकृत आवेदनो के सापेक्ष ऋण वितरण सुनिश्चित कराएं। निर्माणधीन परियोजनाओं में गुणवत्ता व समय का विशेष ध्यान रखा जाए स्कूलो में मानक के अनुसार निरीक्षण एवं अध्यापको की उपस्थित सुनिश्चित कराई जाए। मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अस्पतालों में चिकित्सको की उपस्थित दवाओ की उपलब्धतता व मरीजो देय अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए युनीसेफ के कार्य प्रगति की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि आगे आने वाले ईद, रामनवमी तथा अन्य त्यौहारो के दृष्टिगत सर्तक निगरानी रखते हुए शान्तिपूर्ण ढंग सेे त्यौहार सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल व पेट्रोलिंग सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में महिला उत्पीड़न, गुण्डा एक्ट, जिला बदर, विभिन्न थानों एफ0आई0आर0 व उसके निस्तारण स्थिति आदि के बारे में समीक्षा की गई।
मण्डलायुक्त ने राजस्व वादो के निस्तारण व राजस्व वसूली में प्रगति लाने का निर्देश देते हुए कहा कि मार्च माह के अन्त तक विभिन्न वसूलियों के लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने तीन से पांच वर्ष व पांच वर्ष से अधिक लम्बित वादो को प्राथमिकता देते हुए निस्तारण करने का निर्देश दिया। यह भी निर्देशित किया कि सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार अपने कोर्ट में बैठकर वादो का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त डाॅ विश्राम, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या सहित सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें।