मिर्जापुर जनपद में स्थित विंध्याचल थाना क्षेत्र के अंदर जिस्मफरोशी का धंधा खूब फल फूल रहा है।
शिकायतकर्ता युवती के अनुसार उसके साथ भी काफी दिनों से जोर जबरदस्ती फिर बहला-फुसलाकर फिर धमकी देकर विंध्याचल मंदिर के पास स्थित होटल में जिस्मफरोशी का धंधा कराया जाता रहा ।
होटल की संचालिका के ऊपर आरोप लगाते हुए युवती ने बताया कि संचालिका मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाली है। संचालिका के पास सिर्फ एक बेटी है जो गोद ली हुई है उसको एक बेटे की जरूरत है अपने बेटे की जरूरत पूरा करने के लिए पीड़ित युवती पर जोर जबरदस्ती और दबाव डालकर बेटा पैदा करने का इरादा से शारीरिक संबंध गैर मर्द के साथ स्थापित करने का प्रेशर बनाती रही।
युवती ने एसपी से मिलना मिलने की इच्छा में मीडिया से वार्ता करने के दौरान उपरोक्त सारे आरोप लगाए हैं ।
बातचीत के दौरान युवती ने कहा कि उसका पति भी उसको छोड़कर चला गया और वह कहां रहे क्या करें उसके सामने स्थिति विकट हो गई है ।
महंत शिवाला के आसपास की रहने वाली युवती फिलहाल कुछ दिनों से गैपुरा में अपने पति के साथ रहा करती थी ।
युवती ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि विंध्याचल में स्थित मंदिर के पास होटल में काफी दिनों से अवैध रूप से जिस्मफरोशी का धंधा फल फूल रहा है ।इधर कुछ दिनों से होटल बंद पड़ा है मामला पूर्व की भांति चलता रहता मगर होटल संचालिका और धंधे में संलिप्त युवती के बीच पैसे के विवाद को लेकर मामला थाना पुलिस और मीडिया तक पहुंच गया है।
विंध्याचल में जिस्मफरोशी का धंधा जोरों पर आपसी विवाद के चलते मामला आया प्रकाश में
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5