समाचारवित्त संसदीय कार्य एवं शिक्षा चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना का मिर्जापुर में...

वित्त संसदीय कार्य एवं शिक्षा चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना का मिर्जापुर में मंगलवार को आगमन

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9453 8213 10,

प्राप्त सूचना के अनुसार मंत्री , वित्त , संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा , उ 0 प्र 0 , सुरेश कुमार खन्ना का दिनांक 11-08-2020 को 01.00 बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाईन मैदान , मीरजापुर पर आगमन हो रहा है । तत्पश्चात महानुभाव कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मीरजापुर में कोविङ -19 नोवेल कोरोना के सम्बन्ध में जनपद के नोडल अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक करेगें । मंत्री के कार्यक्रम में जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है । मुख्य चिकित्साधिकारी मीरजापुर , मेडिकल कालेज के परियोजना प्रबन्धक यू 0 पी 0 राजकीय निर्माण निगम सोनभद्र इकाई , मीरजापुर को मय अमिलेख उपस्थित रहने की अपेक्षा की गयी है । मंत्री के अवस्थान की व्यवस्था बाण सागर निरीक्षण गृह मीरजापुर में सुनिश्चित की गयी है । .

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं