वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
जनपद मिर्जापुर स्थित विंध्य पॉलिटेक्निक कॉलेज के (MD)मैनेजर जगदीश सिंह पटेल द्वारा शिक्षा के क्षेत्रों में किए गए योगदान के माध्यम से डोमिनिया की सुप्रसिद्ध बॉल्स ब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा उन्हें ऑनरिस कोजा पीएचडी के लिए नॉमिनेशन पत्र से नवाजा ।जगदीश सिंह पटेल की इस उपलब्धि से न केवल विंध्य कॉलेज का नाम रोशन किया बल्कि समस्त मिर्जापुर वासियों को भी गौरवान्वित होने का अवसर मिला ।विदेशी यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के लिए नॉमिनेट होना विंध्य पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का प्रतीक होगा।
विदेशी यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के लिए नॉमिनेट होना मिर्जापुर के लिए गौरव
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5