विन्ध्य गुरुकुल महाविद्यालय बल्लीपुर (गोंसाईंपुर) सक्तेशगढ़ में सम्पन्न हुआ

105


आज दिनांक 16.08.2021 को भारतीय जनता पार्टी मड़िहान विधानसभा की बैठक विन्ध्य गुरुकुल महाविद्यालय बल्लीपुर (गोंसाईंपुर) सक्तेशगढ़ में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव शहरी विकास राज्यमंत्री उ0प्र0 रहे। मुख्य वक्ता श्री यादव ने राज्य तथा केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हमें जनता के बीच में प्रमाण तथा तुलनात्मक तथ्यों के साथ जैसे 2014 तथा 2017 से पहले सड़कों की स्थिति, बिजली की स्थिति, 2014 से पहले कितने शौचालय तथा प्रधानमंत्री आवास आदि के साथ जनता के बीच जाना होगा तथा बूथ समिति का सत्यापन, पन्ना प्रमुख बनाना, तथा मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को सफलता पूर्वक करते हुए आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को जितने के लिए अनेकानेक उपाय बताया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष बृजभूषण ने संगठनात्मक विषयों पर महत्वपूर्ण संवाद स्थापित करते हुए बताया कि बूथ विजय अभियान के लिए बूथ कार्यकर्ता ही सफल बनायेगा तथा कार्यकर्ताओं के ही बल पर सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को जन – जन तक पहुँचाना सम्भव हो सकेगा तथा जगदीश सिंह पटेल मड़िहान के मालवीय कहा कि बूथ सत्यापन अभियान को सफल बनाने के लिए शक्ति केन्द्र सत्यापन अधिकारी एवं बूथ कार्यकर्ताओं से समय के अन्दर सत्यापन का कार्य करके जिला कार्यालय पर जमा करें। तथा जिलाध्यक्ष ने एक महत्वपूर्ण सूचना देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में बूथ विजय अभियान की शुरूआत 23 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा। अतः 23 अगस्त को बूथ सत्यापन का कार्य शुरू होगा।
बैठक में विशिष्ट अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल रहें। सभा का संचालन जिला महामंत्री दिनेश वर्मा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, जगदीश सिंह पटेल तथा अमित पाण्डेय, इंजी0 राजबहादुर, ब्लॉक प्रमुख राजगढ़ गजेन्द्र प्रताप सिंह, मण्डल अध्यक्ष राजबहादुर सिंह पटेल, विरेन्द्र कुमार कोल, महेन्द्र अग्रहरी, प्रवीण पाण्डेय तथा बैजनाथ प्रजापति समेत मण्डल प्रभारी, शक्ति केन्द्र संयोजकगण, शक्ति केन्द्र प्रभारीगण तथा शक्ति केन्द्र सत्यापन अधिकारीगण उपास्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया सह प्रभारी प्रणेश प्रताप ने दिया।