निर्वाचन क्षेत्रो के मतदान स्थलो के परिर्वतन व सुझाव के लिये राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ बैठक सम्पन्न
मीरजापुर 10 सितम्बर 2021। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी हरि शंकर यादव की अध्यक्षता में मतदेय स्थलो का सम्भाजन, परिवर्तन व सुझाव के लिये राजनैतिक दलो के प्रतिनधियो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जनपद के निर्वाचन क्षेत्रो के मतदेय स्थलो के परिवर्तन हेतु सदस्य लोकसभा, विधानसभा एवं राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के द्वारा प्राप्त कराये गये सुझावो पर सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के द्वारा जाँचोपरान्त आख्या के सम्बन्ध में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो केा उपलब्ध कराकर अवगत कराया गया। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहा कि मतदेय स्थलो का सम्भाजन अधिकतम 1200 मतदाताओ के आधार पर करने के निर्देश प्राप्त हुये है विगत बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में जिन राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के द्वारा मतदेय स्थलो के परिवर्तन हेतु सुझाव दिये गये थे उसकी जाँच रिपोर्ट आख्या के प्रति सभी को उपलब्ध कराया गया हैं। उन्होने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियो के द्वारा भ्रमण कर मतदेय स्थलो के स्थित के बारे मंे परीक्षण किया जा रहा है फिर भी सभी सम्मानित राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भी अपने-अपने क्षेत्र के मतदेय स्थलो का निरीक्षण अवश्य कर लें, यदि केाई विद्यालय जर्जर अवस्था में हो या मतदेय स्थल वाले विद्यालय में पानी, बिजली, बाथरूम, बाउन्ड्रीवाल, रैम्प आदि न हो तो उसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा सम्बन्धित उपजिलामजिस्ट्रेट को अवश्य उपलब्ध करा दे ताकि जाँच कराकर कमियो को दूर किया जा सकंे। उपस्थित राजनैतिक दल के प्रतिनिधियो के द्वारा कहा गया कि मतदेय स्थल परिवर्तन के समय निर्धारित मानक दूरी का ध्यान अवश्य दिया जायें। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मड़िहान जंग बहादुर, चुनार रोशनी यादव, जिलाध्यक्ष अपना दल , नगर अध्यक्ष अपना दल , प्रवक्ता राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, महामंत्री भाजपा, सी0पी0आई0एम0 सचिव, चन्द्राशुं गोयल विधायक नगर प्रतिनिधि, जिलाध्यक्ष बासपा, समाजवादी पार्टी, सचिव रालोद के अलावा अन्य अधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ बैठक सम्पन्न
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5