राष्ट्रीय जन उधोग व्यापार संगठन की ओर से व्यापारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 16.9.17 को लालडिग्गी मिलन पेलेस में आयोजित किया गया है ।कार्यक्रम के प्रभारी रविन्द्र जायसवाल ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वतन्त्र देव सिंह ,प्रोटोकॉल एवम् ऊर्जा मंत्री मुख्य वक्ता अमित गुप्ता राष्ट्रिय अध्यक्ष ,राष्ट्रिय जन उधोग व्यापार संग़ठन रहेगें व् अति विशिष्ठ अतिथि नगर विधायक मिर्ज़ापुर के रत्नाकर मिश्रा ,मनीष अग्रवाल व बलेन्द्रुमणि त्रिपाठी रहेगें ।रविन्द्र जायसवाल ने बताया की चर्चा व मांग पत्र रक्खा जायेगा जिसमें मुख्य रूप से व्यापारी पेंशन लागू किया जाय ,व्यापारी राहत कोष के गठन की मांग ,वायदा कारोबार को (MCX) बन्द करने जैसे अन्य विभिन्न मांगों को रक्खा जायेगा ।कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारियों को सम्मानित भी किया जायेगा ।
व्यापारियों को सम्मानित भी किया जायेगा-रविन्द्र जायसवाल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5