शास्त्री ब्रिज से लगाई गंगा में छलांग-MIRZAPUR

31

9453821310- आज दिनांक 03.12.2019 को समय लगभग 19:30 बजे थाना कोतवाली कटरा अंतर्गत शास्त्री ब्रिज से एक अज्ञात महिला उम्र लगभग-35 वर्ष द्वारा गंगा में छलांग लगा दिया गया,सूचना पर चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज द्वारा नाविकों की मदद से महिला को निकाला गया उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाने पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है, शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है |