समाचारशास्त्री सेतु पर पूर्ववत चलेंगे वाहन-MIRZAPUR

शास्त्री सेतु पर पूर्ववत चलेंगे वाहन-MIRZAPUR

9453821310-
*वाहनों का प्रतिबन्ध अग्रिम आदेश तक के लिये किया गया स्थगित*
अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0 मीरजापुर द्वारा जनपद मीरजापुर में लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग के किमी0 310 में गंगा नदी पर स्थित शास्त्री सेतु की जाँच केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के वरिष्ठ प्रमुख वैज्ञानिक एवं उनकी टीम द्वारा दिनांक-23-04-2019 से 29-04-2019 के बीच किये जाने के समय यातायात रोकने के सम्बन्ध में प्रेषित रिपोर्ट के क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र उ0प्र0 मीरजापुर द्वारा जनपदीय यातायात पुलिस को जाँच के समय शास्त्री पुल पर आवागमन पूर्णतया बन्द रखने हेतु निर्देशित किया गया था।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की प्रक्रिया प्रचलित होने के दृष्टिगत वाहनों के आवागमन पर प्रतिबन्ध लगाये जाने पर जनपद की कानून-व्यवस्था प्रभावित होने व लोकसभा सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होने की सम्भावना के दृष्टिगत उक्त प्रतिबन्ध को स्थगित कर दिया गया है। पुल पर वाहनों का आवागमन पूर्व की भांति ही जारी रहेगा। यदि जाँच हेतु टीम आती है तो अल्प अवधि हेतु पुल पर आवागमन को प्रतिबन्धित किया जायेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं