वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
सोमवार से खुलेगा बच्चों व वृद्धजनों के लिये लालडिग्गी राजकीय उद्यान पार्क ।
डी 0 एम 0 ने पार्क का किया निरीक्षण समस्त तैयारियों पूर्ण कर सोमवार से खोलेन का निर्देश सुरेका परम कालोनी के पार्क का भी किया निरीक्षण मीरजापुर , 13 जुलाई , 2020 ( जनपद वासियों के जिलाधिकारी की जनपदवासियों नेक पहल की गयी है सोमबार से लामिगी स्थित राजकीय सदगान पार्क बन्थे वृद्धजनों व आम जनता के लिनये खोलने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी अपराहन लगभग 03 बजे के आस – पास राजकीय उदुवान पार्क में जाकर निरीक्षण किया तथा वहां पर अमृत योजना अन्तर्गत नगर पालिका द्वारा कराये गये कार्यों का भी बिन्दुबार निरीक्षण किया । इस दौरान पाकी बदहाली देख जिलाधिकारी की नाराजगी करते हुये नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सम्बंधित अम्यिान्ता को पार्क लगाये गये संसाधन. व बच्चों के मनोरंजन के लिये लगाये अन्य सभी संसाधनों को ठीक करने का निर्देश दिया । उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित करणे हुये कहा कि पार्क के धास को काटकर सही किया जाए कहा की आस लगाये गये फूलो आदि की सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया । निरीक्षण के दौरान कई कमियां जिलाधिकारी ने देखी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा निर्देशित किया गया कि झूला व अन्य मनोरजन के लिये लगाये संसाधनों को दो दिन के अन्दर सही किया जाए । पार्क में बनाये गये इंटरलाकिग , पार्थ , बाउदीवाल , इन निर्माण , च , सविनादि का निरीक्षण किया गया तथा कराये गये कार्यों के स्टीमेट को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । पार्क में बनाये गये बैडमिंटन कोड की दुर्दशा देस जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये बताया कि बैटमिन्टन कोड में लगाये गये धनराशि का दुरूपयोग किया गया है क्योंकि वैडमिटन कोड मानक के अनुसार नहीं बनाया गया । वडमिंटन को तल बाराबर होना चाहिए जब कि जमीन से लगभग दो फिट उचाई करके बनाया गया चारों तरफ गद्धा है जिससे खेलते रागय गिरने का खतरा है । बैडमिंटन कोड पर गन्दगी को सफा करने का निर्देश दिया गगा । पार्क में पड़ी गन्दगी को भी साफ करने की हिदायत दी गयी । पार्क के फौबारा के कार्य को भी पूरा कराने का निर्देश दिया गया । जिला चंदयान अधिकारी को निर्देशित किया गया अिपने कर्मचारियों को लगाकर पार्क की सही कराये तथा बाम जनता के लिये खोले । जिलाधिकारी ने आम जनता के लिये पार्क खोलेन के लिये निर्धारित करते हुये कहा कि प्रातः 05 बजे से 10 बजे तक तथा अपराह्न 3 बजे से साय 07 बजे पार्क को खोला जाए तथा इसकी सूचना के लिये पार्क के गेट पर निर्धारित समय का बोर्ड लगाया जाए ताकि लोगों को पता चल सके । इसके बाद सुरेवापुरम कालोनी के अन्दर पार्क का भी निरीक्षण किया गया जिस पर नगर पालिका के द्वारा कार्य कराया गया है कार्य को कुल लागत 499 लाख बताया गया । पार्क में एक बला ग दो अन्य बच्चों के मनोरजन के लिये संसाधन लगाये तो गये है परन्तु वह भी पूरा नहीं है । जिलाधिकारी ने पार्क को भी तत्काल सही कराने का निर्देश दिया गया । निरीक्षण के दौरान ई 0 ओ 0 नगर पालिका के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।
होम समाचार