समाचारशुभम पटेल की हत्या का आशंका जताया परिजनों ने- मिर्जापुर

शुभम पटेल की हत्या का आशंका जताया परिजनों ने- मिर्जापुर

9453821310-शुभम पटेल का हत्या ,आत्महत्या या लापता ?
मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के बड़भुईली निवासी शुभम पटेल दिनांक 12 ,11,2018 से लापता है ।आज दिनांक तक उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है शुभम के माता पिता खोज ,खोज कर परेशान हो चुके हैं पुलिस कप्तान मिर्जापुर से अपनी फरियाद लेकर मिलने पहुंचे शुभम की माता का रो, रो कर बुरा हाल है ।परिजनों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुलिस कप्तान से मुकदमा कायम करके शुभम को खोजने की मांग की है ।परिजनों ने बताया कि दिनांक 12:11 2018 से सवेरे 11:30 बजे शुभम के ही गांव का निवासी उसको घर से ले गया उसके बाद से उसका कुछ अता पता नहीं चल पा रहा है ।जब इस संदर्भ में शुभम पटेल को घर से लिवा जाने वाले से बात की जा रही है तो गोल मटोल जवाब देकर गुमराह कर रहा है ।परिवार वालों ने आशंका जाहिर किया है कि विपक्षियों के द्वारा उसकी हत्या कर दी गई होगी लिहाजा पुलिस सही वक्त पर तत्परता दिखाएं तो घटना का पर्दाफाश हो सकता है। इस संदर्भ में शुभम के पिता राम सकल ने बताया की अदलहाट थाने पर मुकदमा लिखवा जाने का प्रयास किया परंतु मुकदमा नहीं लिखा गया शुभम के परिजन अत्यधिक परेशान हो गए शुभम की माता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विपक्षी उसको ले जाकर बनारस में पूल से गंगा नदी में भी धकेल सकते हैं क्योंकि आस पास हो रही चर्चा ने शुभम की माता मंजू देवी को इस चर्चा से अत्यधिक परेशान कर रखा है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं