सड़क के बीचो-बीच खंभा लगने से,जाम के झाम में बर्बाद हुआ मोहल्ला – मिर्जापुर

51

मिर्जापुर का शहरी क्षेत्र में सड़को पर अतिक्रमण की समस्या चरम पर है जिसके चलते यातायात बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा है। तो वही बचा खुचा कसर बिजली विभाग ने भी कर डाला।
मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बजाजी पक्का घाट इलाके में विद्युत विभाग के द्वारा हाई टेंशन तार के लिए नए खंबे खड़े किए गए हैं जिसमें खास तौर पर पुरानीबजाजी इलाके में नए खंबे गलत तरीके से लगाए जाने के बाद पहले से ही अतिक्रमण के शिकार हुआ मोहल्ला अब और भी सकरा हो गया है ।जितना स्थान खंबे के पीछे छोड़ा गया है उतना स्थान खंभे के आगे भी छोड़ दिया गया है इस तरीके से देखा जाए तो कहीं ना कहीं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे खंबा सड़क के बीचो-बीच लगा दिया गया है। आखिर किस मानसिकता को ध्यान में रखकर खंभे लगाए गए हैं हंसी का पात्र तो बन ही रहा है विभाग, साथ ही साथ यातायात बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा है। खंबा भी लोगों का मानना है कि मानक के अनुरूप न लगाकर सिर्फ गड्ढा करके डाल दिया गया है गड्ढे के अंदर पर्याप्त मसाला भी नहीं भरा गया है लोगों का आरोप है कि खंबा पूरी तरीके से सीधा भी नहीं है।