आज मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बरकाचा गांव में दो गाड़ियों के भिड़ंत से दर्जन भर यात्री घायल हो गए ।जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है समस्त घायलों का उपचार मिर्जापुर जिला मंडल अस्पताल में कराया गया ।गंभीर घायलों को वाराणसी के लिए सरकारी एंबुलेंस से भेजा गया ।एक गाड़ी झारखंड के पलामू जिले की बताई गई है जिसमें सवार सभी यात्री घायल हो गए थे ।गैर जनपद होने के नाते जिला अस्पताल में उनके मदद के लिए कुछ पत्रकार व रिक्शा चालक रमाशंकर ने भी काफी मदद किया ।मानवीय आधार पर मदद करने वाले रिक्शा चालक रमाशंकर ने बताया कि घायल यात्रियों के अस्पताल पहुंचने के बाद उनका कोई मदद करने वाला नहीं दिखाई दिया गंभीर अवस्था में घायल महिला ने मदद की गुहार लगाई जिससे मानवीय संवेदना रिक्शा चालक रमाशंकर को जागृत हुआ और तुरंत उसकी मदद में लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने रिक्शा चालक के मानवीय व्यवहार की सराहना भी किया।
सड़क हादसे में दर्जन भर यात्री घायल -मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5