9453821310- ( IG के कार्यभार सँभालने के बाद पुलिस हुई तेज )
थाना अदलहाट अन्तर्गत दौलताबाद क्षेत्र में कुएँ में मिली बालिका की हत्या कर फेकी गयी लाश का सनसनीखेज हत्या का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण व घटना में शामिल अभियुक्ता कलयुगी माँ गिरफ्तार*
विदित हो की दिनांक-02.06.18 को दौलताबाद गाँव के बाहर कुएं में मिले अज्ञात शव शिशु की पहचान श्री रामआसरे पटेल पुत्र स्व0 रामकेश पटेल नि0ग्राम महुआबारी थाना अदलहाट मीरजापुर द्वारा अपनी पुत्री नैना पटेल के रूप में की गयी , जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर वादी श्री रामआसरे पटेल पुत्र स्व0 रामकेश पटेल नि0ग्राम महुआबारी थाना अदलहाट मीरजापुर द्वारा दिनांक 06.06.18 को मु0अ0सं0 186/18 धारा 302 IPC बनाम एक नफर अभियुक्ता पंजीकृत कराया गया था।
घटना को चुनौतीपूर्ण लेते हुए आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना अदलहाट मीरजापुर के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मीरजापुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के कुशल पर्यवेक्षण में गठित टीम द्वारा मुखविरो का जाल बिछाकर सूचना एकत्र कर आज दिनांक -07.06.18 को घटना में शामिल अभियुक्ता सुनीता पत्नी रामआसरे निवासी महुआबारी थाना अदलाहट जो वारणसी भागने की फिराक में शर्मा मोड़ पर मौजूद है कि मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 07.06.18 को समय करीब 09.15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताक्ष की जा रही है।
*विवरण पूछताछ-* अभियुक्ता सुनीता देवी पत्नी राम आसरे पटेल नि0 ग्राम महुआबारी थाना अदलहाट मीरजापुर पुत्री कन्हैया पटेल नि0 खरावन(मंगरी) थाना फूलपुर जनपद वारणसी । सुनीता द्वारा बताय गया कि रामआसरे से मैने कोर्ट मैरेज किया था उसके पहले मेरी शादी विरेन्द्र पटेल नि0 जाठी थाना फूलपुर जनपद वारणसी के साथ हुयी थी मैने उसे छोडकर राम आसरे के साथ रहने लगी थी लेकिन बराबर मोबाईल से विरेन्द्र पटेल(पूर्व पति) से बाते होती रहती थी मै राम आसरे से आजिज आकर विरेन्द्र पटेल के साथ रहना चाहती थी मैने उससे बात की व कहा कि बच्ची को राम आसरे के पास छोडकर चली आओ मै और राम आसरे दौलताबाद स्थित अर्जुन मार्का ईट भट्ठे पर काम करते थे भट्ठा बन्द होने के बाद हम लोग अहरौरा प्लान्ट पर काम करने व रहने लगे दिनांक 01.06.2018 को मय राम आसरे से बतायी की मै अपनी चाची संगीता पटेल से मिलने मंगारी जा रही हूँ मै मंगारी न जाकर दौलताबाद स्थित भट्ठे के पास खेत में कुआं में अपनी लड़की नैना पटेल को जिन्दा ही जान से मारने की नियत से फेक दी जिससे डूबने से उसकी मृत्यु हो गयी मै चुपचाप दौलताबाद गांव में व भट्ठे पर 2 दिन रही उसके बाद मै अपने पती राम आसरे के पास अहरौरा प्लान्ट पर आ गयी नैना के बारे में बतायी की उसे चाची के पास छोड़ आये हैं लेकिन राम आसरे को विश्वास नहीं हो रहा था मुझसे गल्ती हो गयी है मैने अपनी पुत्री नैना पटेल की पूर्व पति के यहाँ जाने की लालच में हत्या कर दी है।
*गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पताः-*
1. सुनीता देवी पत्नी राम आसरे पटेल नि0 ग्राम महुआबारी थाना अदलहाट मीरजापुर
*मृतका शिशु ( लड़की) का नाम व पता-*
1. नैना पटेल पुत्री राम आसरे पटेल नि0 ग्राम महुआबारी थाना अदलहाट मीरजापुर
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. बृजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट मीरजापुर
2. वरि0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद यादव थाना अदलहाट मीरजापुर
3. का0 विनय कुमार यादव थाना अदलहाट मीरजापुर
4. का0 मिथिलेश भारती थाना अदलहाट मीरजापुर
6. म0का0 सविता खरवार कोतवाली चुनार