: छानबे। सहाय विकास अधिकारी पंचायत के काम कराने के ढंग से सफाई कर्मी परेशान। छानबे ब्लॉक के ए डी ओ पंचायत कार्यालय पर सफाई कर्मचारी ए डी ओ पंचायत व उनके सहयोगी बी सी विजय प्रताप के खिलाफ आक्रोश ब्यक्त करते हुए नारे वाजी की और मौके पर बैठे बी सी का घेराव किया ।सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि अवकाश के दिन भी उनसें काम लिया जाता हैऔर गालियां दी जाती हैं ।सफाई कर्मचारियो से बी सी ने कहा यदि भूल से कोइ गलती हुई है तो भविष्य मे ऐसा नहीं होगा इस सम्बंध मे जब ए डी ओ पंचायत विनोद गौड से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी काम नहीं करते नेता गिरी करते है स्कूल व आंगनवाड़ी शौचालय साफ नहीं करते अब कार्यवाही की जायेगी ।जब उनसे पूछा गया कि नियुक्ति वाले गांव से हटा कर सामूहिक रूप से सफाई कराने से अन्य गांवों मे गंदगी है तो जबाबदिया के जहां अधिकारी जाते है वही लगा देता हैं .।सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि नियमानुसार उनसें डियूटी न लेकर हैरान व परेशान किया जायेगा तो वे चुप नही बैठेगें और धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगें ।घेराव करने वालो मे सत्येंद्र दुबे सर्वेश शुक्ला आशीष बिंद कमल कुमार अनिल कुमार ओम प्रकाश पांडेय प्रदीप मौर्य अभिशेष सिंह अशोक शुक्ला रेखा राव जमीला बेगम शान्ती देबी शिव कुमारी प्रियंका सरस्वती योगेश कमलाकांत रामलाल आरिफ चिंतामणि सहित काफी संख्या मे सफाई कर्मचारी मौजूद रहे ।
BY-MANGALA DUBEY
सफाई कर्मियों का फूटा गुस्सा ब्लॉक कार्यलय में बी सी का किया घेराव-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5