मिर्जापुर,
राजस्व परिषद के विशेष कार्याधिकारी के द्वारा मिर्जापुर जिला अधिकारी को लिखे पत्र जारी करने के बाद छपी खबर पर जनपद मिर्जापुर के समाजसेवी मुंशी सिंह ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है मुंशी सिंह के मुताबिक जिस पत्र में उनका नाम लिखा गया है और जिस भूमि की चर्चा की गई है उस भूमि से मेरा दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है ।मुंशी सिंह ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि सामाजिक क्षति और बदनाम करने की चेष्टा से मेरे नाम को और हमको बदनाम किए जाने की साजिश रची जा रही है जिसका समय आने पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा । मुंशी सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा समाज की सेवा बढ़ चढ़कर की है ।निरंतर लोगों की मदद करते रहते हैं इससे प्रतिद्वंद्वियों को मेरे बढ़ते साख व रसूख से जलन होने लगी है। दिनांक 9 सितंबर 2020 को अखबार में छपे शीर्षक ” डीएम मिर्जापुर पर चढ़ी शासन की त्योरी” खबर का खंडन करते हुए उन्होंने कहां की इस खबर में मेरे नाम का दुरुपयोग किया गया है और मेरा इस प्रकार की किसी भी घटना से कोई सरोकार नहीं है।
समाजसेवी मुंशी सिंह ने अखबार में छपी खबरों का किया खंडन, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5