समाचारसमूह की महिलाओं को प्रमुख सचिव ने सवारी गाडी का प्रदान किया...

समूह की महिलाओं को प्रमुख सचिव ने सवारी गाडी का प्रदान किया चाभी-MIRZAPUR

मीरजापुर 08 मार्च 2018 ( प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन / जनपद के नोडल अधिकारि महेश गुप्ता एवं जिलाधिकारि विमल कुमार दूबे ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्र्तगत प्रधामंत्री ग्राम परिवाहन योजना/आजीविका ग्रामिण एक्सप्रेस योजना के अन्र्तगत एन0आर0एल0एम0 के तीन महिलाओं को आठ सीटर सवारी गाडी का चाभी प्रदान किया तथा हरी झंडी दिखाकर गाडियो को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि मिशन के अन्र्तगत गठित स्यमं सहायता समूहो के सदस्यो को एक शतत आजीविका का अवसर प्रदान करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के दैनिक कार्य, आजीविका, शिक्षा, इलाज एवं अन्य कार्यो हेतु ग्राम से बाहर जाने वाले परिवारों विशेष कर महिलाओं को एक सुरक्षित एवं सुगम वाहन सुविधा उपलब्ध करायी जा सकें।

विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि आजीविका ग्रामिण एक्सप्रेस योजना के बेहतर क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक समीति का गठन किया गया है, जिसमें उपायुक्त ( स्वतः रोजगार), ए0आर0टी0ओ0(ए0) एवं ए0आर0टी0ओ0 (ई0) जिला मिशन प्रबन्धक एन0आर0एल0एम0 सदस्य है। उपरोक्त समीति द्वारा पारित प्रस्ताव एवं निर्देशन के क्रम में चिन्हित ग्राम संगठन द्वारा चयनित समूह सदस्य को वाहन ( सवारी गाडी) के क्रय एवं रख-रखाव हेतु रू0 छः लाख पच्चास हजार का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जायेगा जिसकी वापसी हेतु अधिकतम 6 वर्ष का समय दिया जा सकता है। उपरोक्त के क्रम में विकास खण्ड छानवे में चयनित रूट संख्या-1 जोपा से गैपुरा रूट संख्या 2- जिगना से हरगढ एवं रूट संख्या 3-विजयपुर से गैपुरा पर वाहन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चयनित समूह सदस्य क्रम संख्या 1 श्रीमती संगीता देवी सदस्य, विष्णु आजीविका स्वयं सहायता समूह एवं प्रकाश आजीविका महिला ग्राम संगठन निवासी जोपा विकास खण्ड छानवे ,क्रम संख्या 2 श्रीमती कंचन गुप्ता सदस्य कृष्णा आजीविका स्वयं सहायता समूह एवं कोमल आजीविका ग्राम संगठन निवासी भाॅवा जरैला वि0ख0 छानवें, एवं श्रीमती समिता देवी सदस्य अंजली आजीविका स्वयं सहायता समूह एवं सत्यम आजीविका महिला ग्राम संगठन निवासी ग्राम रामपुर नेवढ़िया वि0ख0 छानवे को मु0 650000/- की धनराशि अवमुक्त की गई थी जिसमें समूह की सदस्यो ने वाहन क्रय की समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए वाहन क्रय कर लिया है। आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 08 मार्च से पूर्व वाहन क्रय का महिला दिवस के अवसर पर चयनित समूह सदस्यों को वाहन की चाभी प्रमुख सचिव व जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों को सौपी गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे, परियोजना निदेशक डा0 हरि चरन सिंह, उपायुक्त ( स्वतः रोजगार ) संजय कुमार पाण्डेय, जिला मिशन प्रबन्धक दशरथ बिन्द्रा, परियोजना के स्टाफ एवं समूह की बहने उपस्थित रही।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं