सवालों का सही जवाब देने वालों को प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया

35

*जनपद मीरजापुर ।*
*दिनांकः –* 03.10.2021
*प्रभारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में साइबर क्राइम प्रशिक्षणोपरान्त प्रश्नोत्तरी गोष्ठी का किया गया आयोजन, जिसमें तर्कसंगत प्रत्युत्तर देने वाले 04 लोगो को किया गया सम्मानित—*
दिनांकः 15 सितम्बर 2021 से 30 सितम्बर 2021 तक पुलिस मुख्यालय, लखनऊ उ0प्र0 द्वारा चलाए गए साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन ट्रेनिंग पुलिस ऑफीसर्स के क्रम में जनपद मीरजापुर से ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से वर्चुअल प्रोग्राम में कुल 226 पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया । प्रशिक्षण के समापनोपरान्त आज दिनांक 03.10.2021 को जनपद मीरजापुर के सभी 16 थानों से साइबर क्राइम प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले एक-एक उपनिरीक्षक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, आरक्षी व महिला आरक्षीगण के साथ प्रभारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में साइबर क्राइम पर प्रश्नोत्तरी गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले पुलिस कर्मचारीगण में से 04 पुलिसकर्मियों 1-कम्प्यूटर ऑपरेटर मयंक सोनकर थाना को0शहर, 2-कम्प्यूटर ऑपरेटर अवनीन्द्र जी महिला थाना, 3-आरक्षी सूरज कुमार उपाध्याय थाना को0कटरा, 4-महिला आरक्षी शिखा पटेल थाना को0देहात का प्रत्युत्तर तर्कसंगत पाये जाने पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उन्हे पुरस्कृत/सम्मानित किया गया ।
उक्त गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, प्रभारी साइबर क्राइम सेल उ0नि0 राजेश जी चौबे, का0 गणेश प्रसाद गौंड, का0 मोहम्मद एहसान खाँ सहित गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।