समाचारसहायक उपायुक्त उद्योग रेशमा आरा का पुलिस उपाधीक्षक पद पर चयन

सहायक उपायुक्त उद्योग रेशमा आरा का पुलिस उपाधीक्षक पद पर चयन

जनपद मीरजापुर सहायक उपायुक्त उद्योग रेशमा आरा के पुलिस उपाधीक्षक पद पर चयन होने पर
मण्डलायुक्त ने दी बधाई व शुभकामना

मीरजापुर 13 अप्रैल 2023- जनपद मीरजापुर के जिला उद्योग केन्द्र में सहायक उपायुक्त उद्योग के पद पर कार्यरत रेशमा आरा के उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के परिणाम आने पर पुलिस उपाधीक पद पर चयन होने


पर मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने रेशमा आरा को हार्दिक बधाई व शुभकामनाए दी। पुलिस उपाधीक्षक पद पर चयन होने के पश्चात रेशमा आरा आज आयुक्त कार्यालय पथरहिया में जाकर मण्डलायुक्त से भेट मुलाकात की जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर रेशमा आरा को बधाई व शुभकामनाए दी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -