साइकिल यात्री की सड़क दुर्घटना में मौत ,मिर्जापुर

36

पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 07.05.2020 को समय लगभग 17.00 बजे थाना मड़िहान क्षेत्र के लुसा गांव के पास मीरजापुर सोनभद्र मार्ग पर अरविन्द सिंह पुत्र फूलचन्द सिंह निवासी लुसा थाना मड़िहान उम्र-60 वर्ष जो साईकिल से राजगढ़ की तरफ जा रहे थे, अज्ञात वाहन से दुर्घटना हो जाने से इनकी मृत्यु हो गयी, सूचना पर थाना प्रभारी मड़िहान मयहमराह द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।*