मिर्जापुर सिटी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत महेवा में शुक्रवार को चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कराया गया। सेक्रेटरी तरुण भारती ने बताया कि शासन के मनसा अनुसार ग्रामीणों के बीच बैठकर आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण करना ही चौपाल का मकसद होता है। ग्रामीणों के द्वारा जो भी समस्याएं रखी गई अधिकारियों ने निराकरण करने का प्रयास किया। उन्तालीस शिकायतकर्ताओं ने अपनी बात रखी।जिसमे आवास शौचालय आदि की मांग शामिल रहा। पंचदेव द्वारा शिकायत किया गया कि आंगनबाड़ी जमुना देवी द्वारा हर महीने पोषण हार नहीं दिया जा रहा है वेद नारायण ने अपनी बहू का मुख्यमंत्री आवास काटे जाने के संबंध में बात कही तो वही मंदाकिनी तिवारी का विधवा आवास द्वारा काट दिया गया जिस पर सचिव तरुण भारती ने जांच किया और पाया कि लाभार्थी को पूर्व में ही पक्के मकान में रहती थी जो अपात्र की श्रेणी में आती है ।एएनएम अनीता 2 घंटे देरी से चौपाल में पहुंची तथा अपनी योजनाओं को विस्तार से बताने में असमर्थ रही जिसका सदस्य द्वारा विरोध किया गया।
सिटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत महेवा में चौपाल के दौरान उन्तालीस शिकायतें आई अधिकारियों के सामने
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5