सीवर ध्वस्त होने से क्षेत्र के लोगों का रहना हुआ दुश्वार-MIRZAPUR

111

मिर्जापुर -जगदीश प्रसाद सोनकर ,पांडेपुर रोड तहसील चौराहा के पास मिर्जापुर निवासी ने आज जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि सरकारी सीवर के ध्वस्त हो जाने के वजह से उनका सारा व्यवसाय चौपट हो गया है । सीवर के गंदे पानी की वजह से घर प्रदूषित हो गया है ,आर्थिक स्थिति बदहाल हो चली है। जिला प्रशासन से तत्काल सहायता की मांग की गई है कहां गया है कि प्रार्थी का अपूरणीय क्षति निरंतर हो रही है ।जिससे प्रार्थी हैरान व परेशान है । घटना लगभग 1 महीने पूर्व की बताई जा रही है ।मिर्ज़ापुर नगर तहसील चौराहे से कसेरवा इनआरा से 500 मीटर की दूरी पर पांडेपुर जाने वाले रास्ते पर गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल निगम द्वारा शहर की सीवर पानी की निकासी हेतु पक्का नाला का निर्माण कई वर्ष पूर्व कराया गया था ,जो नगर पालिका परिषद के रखरखाव व प्रबंधक एवं सफाई कार्य हेतु दे दिया गया है । बताया गया है कि भारी बरसात के चलते नाली की समुचित साफ-सफाई न होने की वजह से नाले की दीवार टूट गई ।यहां तक आरोप है कि इस नाले पर कहीं-कहीं लोगों ने विरोध भी उत्पन्न कर दिया है ।जिसके चलते जगदीश प्रसाद का लगभग डेढ़ सौ फीट चौड़ाई की जमीन बर्बाद होने के कगार पर आ गया है ।इसी जमीन पर का गंदा पानी इकट्ठा हो गया है।नाले की दीवार के टूट जाने से जगदीश प्रसाद का पूरा आर्थिक व्यवस्था चरमरा गया है। शिवा के का नाला की दीवार ध्वस्त हो जाने से सारा गंदा पानी जगदीश प्रसाद के मकान में 5 फीट ऊंचा भर गया ।इसके चलते दर्जनों गाड़ियां ,जगदीश प्रसाद का घरेलू सामान ,रखे गए मेज़ कुर्सियों व अन्य सभी आवश्यक सामान सभी नष्ट हो गया। मकान के अंदर व चारों ओर पानी भरा हुआ है ।गंदे पानी की वजह से आसपास का वातावरण प्रदूषित हो गया है । सीवर का गंदा पानी बड़े क्षेत्रफल में फैल जाने से मच्छरों का प्रकोप जबरदस्त हो गया।जगदीश प्रसाद ने नाली के निर्माण व पानी निकासी हेतु कई बार जिला प्रशासन का ध्यान अवगत कराया लेकिन आज तक कोई सुनवाई न होने से जगदीश प्रसाद मायूस दिखाई दे रहे है ।बताया गया है कि सीवर का गंदा पानी पूरे क्षेत्र को प्रदूषित कर रहा है जिससे डेंगू व अन्य बीमारियां फैलने की उम्मीदें ज्यादा हो गया। ऐसे में जिलाधिकारी से पत्र के माध्यम से अपेक्षा किया गया है पीड़ित परिवार के ऊपर आए इस आपदा से सरकारी राहत देते हुए व्यक्ति को राहत प्रदान करें जिससे उसके हो रहे नुकसान को खत्म किया जा सके। मांग किया गया है कि तत्काल नाले की मरम्मत कराकर नाले की जल निकासी का प्रबंधन का निर्माण व पानी की निकासी की व्यवस्था तत्काल किए जाएं । दर्जनों की संख्या में हस्ताक्षर युक्त पत्र क्षेत्र वासियों ने जिलाधिकारी को सौंपा है। इस समूचे घटनाक्रम में भले ही सीधे-सीधे भयानक आर्थिक नुकसान जगदीश प्रसाद झेल रहे हैं लेकिन आसपास का समूचा इलाका गंदे सीवर पानी के बदबू को बराबर सूंघने पर मजबूर है ।क्षेत्र के नेता ,जिम्मेदार अधिकारी व तमाम समाजसेवियों से मदद की आस लगाए जगदीश प्रसाद सिर्फ एक पीड़ित ही नहीं बल्कि कैरम बोर्ड के नेशनल लेवल के खिलाड़ी भी रह चुके हैं ।मार्शल आर्ट की कला लोगों को देते रहने के साथ-साथ वर्तमान समय में कोचिंग के संचालक के तौर पर जाने जाते हैं।