सोनपुर स्थित क्रेशर प्लांट पर गिट्टी में दबकर युवक की दर्दनाक मौत, मिर्जापुर

98


दिनांक 03.05.2022 को समय करीब 21.00 थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत मां विंध्यवासिनी क्रेशर प्लांट सोनपुर पर संजय उर्फ सनोज पुत्र मुराहूं उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी ग्राम भुइली खास थाना अदलहाट,मीरजापुर अपने साथी सुनील के साथ ट्रैक्टर ट्राली लेकर गिट्टी लादने के लिए गया था जिसमें क्रेशर प्लांट के लोडर चालक नाम पता अज्ञात द्वारा आराम कर रहे चालक संजय व सुनील के ऊपर लापरवाही पूर्वक लोडर से गिट्टी डालकर ट्राली भर दिया जिसमें गिट्टी के नीचे दबने से गंभीर चोटों के कारण सुनील उर्फ सनोज की मौके पर मृत्यु हो गई।। सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।