9453821310-जनपद मीरजापुर पीआरवी 1093 थाना लालगंज अन्तर्गत दिनांक 08.12.2017 को कालर उर्मिला ग्राम-मड़िहान पहाडी ने बताया कि मेरे पति मुझे मार-पीट रहे है, इस सूचना पर उक्त पीआरवी तत्काल मौके पर पहुॅची तो देखे कि कालर के पति सोनू ने हसिया से उसके हाथ पर वार किया था, जिससे कालर के हाथ से खुन बह रहा था। पीआरवी कर्मियो द्वारा मौके पर उसका फस्ट एड किया गया तथा मामले की जानकारी की गयी तो कालर ने बताया कि मेरे पति मुझपे सक करते है कि मैं किसी और पुरूष से बात करती हूॅ जो कि बिल्कुल गलत है, आए दिन इसी बात को लेकर रोजाना मुझसे मार-पीट करते रहते है, इसलिए मैने आज परेशान होकर 100 नं0 पे फोन किया। पीआरवी कर्मी जब उसके पति को थाने ले जा रहे थे तो वह पीआरबी कर्मियों से ही अनाब सनाब बाते कर रहा था। किसी तरह समझानें बुझानें के बाद उसको थाने ले जा कर सुपुर्द कर पीआरवी अपने गन्तब्य को रवाना हो गयी।
होम समाचार